Finance Minister Nirmala Sitharaman in her maiden speech proposed to implement One Nation, One Grid in the power sector for the availability of power to all the states at affordable prices. The Finance Minister said, Government will create a payment platform for MSMEs for payment of Bills.
बजट 2019 के भाषण में वित्त मंत्री ने देश को नई सौगात दी है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि हर घर को बिजली पानी मुहैया कराया जाएगा । बता दें कि हर घर को बिजली पानी मिलने से सरकार के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा और कई इलाकों की धीमी गति को रफ्तार मिलेगी ।
#Budget2019 #Nirmalasitharaman #Onenationonegrid